कहाँ खो गयी
वह लहक ,
वह महक ,
वह चहक ,
वह चमक,
वह ललक,
और वह झलक
कहाँ खो गयी?
रह गयी है
बस ख़ामोशी,
और तुम्हारी;
वह सरगोशी,
भूल गयी
वह मदहोशी,
ख़त्म हो गयी;
वह बेहोशी.
जीवन में अब
बस बची है,
तुम्हारी
प्रतीक्षा;
और तुमसे
वही
पुरानी,
अपेक्षा..........
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें