मंगलवार, 28 अगस्त 2012

"चिर-मिलन"

एक दौर तो वो भी गुज़रा है, जब नीम भी मीठी लगती थी,
एक समय तो ये भी आया है, जब चीनी फीकी लगती है.......

जो ख्वाब की दुनिया जीते थे, अब स्वप्न-सरीखे लगते हैं,
जो छलकाते थे नयन प्रेम-रस, वो रीते-रीते लगते हैं.......

जो कदम तुम्ही  तक जाते थे, जाने अब कब से ठहरे हैं....
जो नज़र  तुम्ही पर रूकती थे, उन पर अब कितने पहरे हैं...

सोचा ना था तब; ख्वाबों में , ऐसा भी कभी  हो जायेगा
जाना ना था; जो है  मेरा,  कल यूँ ही वह  खो जायेगा ....

इस प्रणय-मिलन की बेला में, हैं रहते केवल पल-दो-पल
देकर मधुमय स्वप्न-फलक, अगले पल सब देते चल.....

इस परिवर्तन के क्रूर शिकंजे से, अब तक कौन बचा जग में,
जो आया; वो गया है निश्चित , सबको नापा इसने  इक पग में .....

अपने जीवन से खोकर तुमको , मैंने अब सत्य  ये जाना है 
ये विरह; मिलन के कारण है, अब सबको ये समझाना है .......

मिलना केवल उस प्रियतम  से ही तो;  चिर मिलन होगा 
घुल-मिल जाऊँगी  उसमे,  खोंना -पाना  ना तब होगा .......


.................................रागिनी........................


17 टिप्‍पणियां:

  1. इस प्रणय-मिलन की बेला में, हैं रहते केवल पल-दो-पल
    देकर मधुमय स्वप्न-फलक, अगले पल सब देते चल.....

    बहुत सुन्दर.....

    जवाब देंहटाएं
  2. मिलना केवल उस प्रियतम से ही तो; चिर मिलन होगा
    घुल-मिल जाऊँगी उसमे, खोंना -पाना ना तब होगा .......
    bahut sunder rachna

    जवाब देंहटाएं
  3. इस परिवर्तन के क्रूर शिकंजे से, अब तक कौन बचा जग में,
    जो आया; वो गया है निश्चित , सबको नापा इसने इक पग में .....

    बिलकुल सच्ची बात लिखी हैं मैम !

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  4. जो कदम तुम्ही तक जाते थे, जाने अब कब से ठहरे हैं....
    जो नज़र तुम्ही पर रूकती थे, उन पर अब कितने पहरे हैं...
    अच्छी लगी ..खास तौर पे ये पंक्तियाँ

    जवाब देंहटाएं
  5. सोचा ना था तब; ख्वाबों में , ऐसा भी कभी हो जायेगा
    जाना ना था; जो है मेरा, कल यूँ ही वह खो जायेगा ....

    ये तो जीवन की रीत है ... जो आज अपना है उसको तो खोना ही है ...
    लाजवाब शेर हैं सभी ...

    जवाब देंहटाएं
  6. आप अच्छा लिखती हैं। पहली बार आना हुआ। इसमें मुझे कुछ सूफ़ियाना अंदाज़ दिखा। आत्म से अध्यात्म का सफ़र!!
    कविता का प्रवाह प्रशंसनीय है।

    जवाब देंहटाएं
  7. रचना लयबद्ध और प्रभावी है ...
    आभार रागिनी जी !

    जवाब देंहटाएं
  8. prem ki trishna jb apni parakashtha se utar ki or jati hai to adhyatm ka uday ho hi jata hai ......bahut khoob soorat rahcana ise punh blog pr prkashit karen

    जवाब देंहटाएं